
इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर तक, तिब्बत की वित्तीय आय 2 अरब 4 करोड़ चीनी य्वान तक पहुंची है, जो बजट का लगभग 125 प्रतिशत है, और गत वर्ष की समान अवधि से 10.55 प्रतिशत अधिक है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश में हाल में आयोजित वर्ष 2008 के वार्षिक वित्तीय व वित्तीय बजट के सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार, इस वर्ष के मई माह में ल्हासा में आर्थिक व सामाजिक व्यवस्था कदम ब कदम सामान्य रही है। तिब्बत में वित्तीय बजट की आय स्थिर रुप से बढ़ी है, जिस ने चार महीने पहले पूरे वर्ष के मिशन को पूरा किया है।
इस वर्ष के मार्च माह में तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा में हुई तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी की हिंसक घटना हुई, जिस से स्थानीय लोगों के जान-माल का नुकसान हुआ है और स्थानीय सामाजिक व्यवस्था को गंभीर क्षति पहुंची है। इस हिंसक घटना के बाद तिब्बत स्वायत प्रदेश ने तुरंत कार्रवाही करके आग बुझायी, घायलों का इलाज किया और कानून के अनुसार हिंसक आपराधिक कार्यवाईयों को रोका।(श्याओयांग)
