
ब्रिटिश प्रधान मंत्री श्री ब्राऊन ने 17 तारीख को निचले सदन को जी-20 के शिखर सम्मेलन में प्राप्त उपलब्धियों का परिचय देते समय शिखर सम्मेलन में विश्व वित्तीय व्यवस्था का सार्थक सुधार व अंतर्राष्ट्रीय मैक्रो आर्थिक सहयोग आदि क्षेत्रों में प्राप्त सहमतियों का उच्च मूल्यांकन किया।
जापान के अखबार आसाही शिनबुन व योमिउरू शिमबुन आदि मीडिया ने 17 तारीख को लेख प्रकाशित कर कहा कि यह असंभव है कि केवल विकसित देशों के सलाह-मशविरे से विश्व वित्तीय व आर्थिक संकट का मुकाबला किया जा सके। इस बार के शिखर सम्मेलन में वित्तीय संकट की रोकथाम और ऐसा संकट फिर एक बार पैदा होने की रोकथाम करने के लिये दिशा दिलायी गयी। नवोदित आर्थिक समुदायों के नेताओं की वार्तालाप में भागीदारी का ऐतिहासिक महत्व है।
फ्रांसीसी प्रधान मंत्री श्री फ़िल्लोन ने 16 तारीख को कहा कि जी-20 ने न सिर्फ़ सहमत होकर कदम उठाकर संकट का मुकाबला करने का वचन दिया है, बल्कि वित्तीय संकट फिर एक बार होने की रोकथाम करने के लिये एक नयी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंध व्यवस्था की स्थापना करने का वचन भी दिया है।
अमरीका की न्यूयार्क टाइम्स, वाशिंग्टन पोस्ट व लोस अंजेल्स टाइम्स आदि मुख्य समाचार माध्यमों ने 16 तारीख को क्रमशः लेख प्रकाशित कर कहा कि वित्तीय संकट से अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था फिर एक बार स्थापित होने लगा है। चीन जैसे विकासशील देश ज्यादा भूमिका अदा कर सकेंगे।(चंद्रिमा)
