
श्री हू चिन थाओ वाशिंग्टन में जी-20 के वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर सम्मेलन में उपस्थित होकर 16 तारीख को कोस्टारिका पहुंचे। कोस्टरिका की यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ ने कोस्टरिका के राष्ट्रपति श्री ओस्कार आरियास व कानून निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री पाचेको आदि कोस्टरिका के नेताओं से भेंट की। चीन-कोस्टरिका दोनों पक्षों ने कई सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षेर किए, और दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग को और आगे बढ़ाने पर भी सहमति प्राप्त की।
कोस्टारिका के विदेश मंत्री श्री स्तागनो आदि सरकारी अधिकारियों, कोस्टारिका स्थित चीनी राजदूत श्री वांग श्याओ युआन, प्रवासी चीनियों तथा चीनी पूंजी वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हवाई अड्डे पर उन्हें बिदाई दी ।(चंद्रिमा)
