2008-11-18 19:33:11

चीन द्वारा क्यूबा में तूफान ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को दी जाने वाली राहत सामग्री भी श्री हू चिन थाओ के विशेष विमान के साथ हवाना में पहुंचाई गई

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 17 तारीख को हवाना पहुंचकर क्यूबा की राजकीय यात्रा शुरू की। चीन द्वारा क्यूबा में तूफान ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को दी जाने वाली राहत सामग्री भी श्री हू चिन थाओ के विशेष विमान के साथ हवाना में पहुंचाई गई।

श्री हू चिन थाओ ने इस यात्रा से विशेष निर्देश दिया है कि क्यूबा में हुई तूफान की विपत्ति के मद्देनजर प्रतिनिधि मंडल के सदस्य यथासंभव कम सामान लें , ताकि ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री क्यूबा के लोगों के लिए साथ ले कर जाया जा सके। श्री हू चिन थाओ के विशेष विमान से 6 लाख य्वान रन मिन बी की राहत सामग्री पहुंचाई गयी है।

हवाई अड्डे पर हुई राहत सामग्री की हस्तांतरण रस्म में चीन के वाणिज्य मंत्री श्री छन देह मिंग ने क्यूबा के विदेशी पूंजी व सहयोग मंत्री श्री मालमिएरका ने दोनों देशों की सरकारों की ओर से भाषण दिये। श्री मालमिएरका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, खासकर राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के ख्याल व चीनी लोगों की सदभावना को धन्यवाद दिया। (पवन)