
न्यूयार्क टाईम्स के विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए विकासशील देशों के नेता सामने आएं नामक लेख जारी कर कहा कि शिखर सम्मेलन में भोज के समय ब्राजील के राष्ट्रपति लूला अमरीका के राष्ट्रपति श्री बुश की बायं तरफ बैठे हुए थे , जबकि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ श्री बुश के दायं तरफ बैठे हुए थे , जिस से यह जाहिर है कि वार्ट स्ट्रीट से उत्पन्न वित्तीय संकट से अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था पुनः व्यवस्थित की गयी है।
वाशिंग्टन पोस्ट ने विभिन्न देशों के नेता भारी सुधार करने पर सहमत नामक लेख जारी कर कहा कि यह शिखर सम्मेलन आयोजित होने से यह जाहिर है कि वित्तीय संकट होने से विश्व में देशों की ठोस शक्तियों का नया संतुलन प्रकाश में आया है । शिखर सम्मेलन में संपन्न कार्वाही योजना के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के पुनर्निर्माण में चीन, भारत और ब्राजील आदि विकासशील देश ज्यादा भूमिका अदा करेंगे। (पवन)
