2008-11-16 19:11:23

चीन जापान और कोरिया गणराज्य के वित्त मंत्रियों ने वाशिंगटन में अनौपचारिक सम्मेलन आयोजित किया

चीन, जापान और कोरिया गणराज्य के वित्त मंत्रियो ने 14 तारीख की रात को अमरीका की राजधानी वाशिंगटन में अनौपचारिक वित्त मंत्री सम्मेलन आयोजित किया, जिस में वर्तमान आर्थिक व वित्तीय स्थिति पर विचार विमर्श किया गया और वित्तीय संकट उत्पन्न होने के कारण और उस के विकसित रूझान तथा आर्थिक समुदायों पर उस के प्रभावों जैसे सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया ।

सम्मेलन में एक वक्तव्य जारी कर कहा कि तीनों पक्षों का समान विचार है कि भूमंडलीय वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए तीनों देशों के बीच सहयोग मजबूत बनाना निहायत जरूरी है । वर्तमान में एशियाई क्षेत्र की आर्थिक स्थिति बुनियादी तौर पर बेहतर है, वित्तीय व्यवस्था स्थिर है, लेकिन आर्थिक वृद्धि की कमी और वित्तीय बाज़ार की अस्थिरता आदि चुनौतियां फिर भी सामने खड़ी हुई हैं । इसलिये तीनों देशों को अंतरारष्ट्रीय वित्तीय संकट और वैश्विक अर्थिक गिरावट के जोखिम से पैदा कुप्रभाव के मुकाबले के लिए शीघ्र ही तैयार करना चाहिए ।

तीनों देशों का विचार है कि तिनों पक्षों को क्षेत्रीय आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के क्षेत्र में केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए । यह एशियाई अर्थतंत्र के लिए ही नहीं, भूमंडलीय अर्थतंत्र के लिए भी लाभदायक है । चीन, जापान और कोरिया गणराज्य को घनिष्ठ सहयोग कर वैश्विक सहयोग में और सकारात्मक भूमिका निभाना चाहिए ।(श्याओ थांग)