
चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने 15 तारीख को जी-20 के बैंकिंग बाज़ार व विश्व अर्थतंत्र शिखर सम्मेलन में भाषण देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए सहयोग को मज़बूत करने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का फौरी कार्य यह है कि आवश्यक कदम उठाकर बाज़ार के विश्वास को बहाल किया जाए , और वित्तीय संकट के विस्तार पर रोक लगाया जाये । विभिन्न देशों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार को स्थिर बनाने के लिए समान कदम उठाने चाहिए, ताकि विभिन्न प्रकार के व्यापार व पूंजी संरक्षावाद को रोका जा सके ।
श्री हू चिनथाओ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के सुधार को सर्वांगीर्ण, संतुलित और कारगर सिद्धांत पर कायम रखना चाहिए, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय निगरानी व प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग की मज़बूति, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन के सुधार को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय वित्तीय सहयोग को मज़बूत करने तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की व्यवस्था आदि चार पहलुओं में सुधार को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ।
श्री हू चिनथाओ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वित्तीय संकट के मुकाबले के दौरान विकासशील देशों विशेष कर अति अविकसित देशों को पहुंची क्षति को कम करना चाहिए, विकासशील देशों के आर्थिक व वित्तीय स्थिरता व आर्थिक वृद्धि को बरकरार रखने की ठोस सहयता देनी चाहिए ।
श्री हू चिनथाओ ने अपने भाषण में वचन देते हुए कहा कि चीन जिम्मेदाराना रूख अपनाकर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने, विश्व आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय सहयोग में भाग लेने, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग बाज़ार के परिवर्तन के अनुसार अंतरराष्ट्राय वित्तीय संगठनों के पूंजी जमाने का समर्थन करने और वित्तीय संकट पर प्रभाव पड़े विकासशील देशों के समर्थन को मज़बूत करने को तैयार है । (श्याओ थांग)
