2008-11-15 17:49:14

श्री हू चिन थाओ वाशिंगटन पहुंचकर ह्वाइट हाउस में रात्रि भोजन में उपस्थित हुए

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने स्थानीय समानुसार 14 नवंबर को तीसरे पहर विशेष विमान से वाशिंगटन पहुंचे और 15 नवंबर को आयोजित होने वाले जी-20 के वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर सम्मेलन में उपस्थित होंगे। 14 नवंबर की रात को श्री हू चिन थाओ ने ह्वाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति श्री बुश द्वारा वित्तीय शिखर सम्मेलन में उपस्थित होने वाले नेताओं के स्वागत में आयोजित रात्रि भोजन में भाग लिया।

योजनानुसार श्री हू चिन थाओ वाशिंगटन में दो दिन ठहरेंगे। वित्तीय शिखर सम्मेलन के दौरान वे वित्तीय संकट व अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था में सुधार आदि के सवालों पर चीन का सैद्धांतिक रुख पेश करेंगे और कुछ देशों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

अमरीकी राष्ट्रपति श्री बुश ने 14 नवंबर की रात को आयोजित रात्रि भोजन में आशा प्रकट की कि विभिन्न पक्ष वर्तमान वित्तीय संकट के कारण, बाजार को उबारने के लिए उठाए गए कदमों के परिणाम और वित्तीय व निरीक्षण व्यवस्था को सुधारने के उपायों पर सहमति प्राप्त कर सकेंगे। (ललिता)