2008-11-15 16:29:14

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ वाशिंगटन पहुंचे

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ स्थानीय समयानुसार 14 तारीख के तीसरे पहर विशेष विमान द्वारा वाशिंगटन पहुंचे। वे 15 तारीख को आयोजित होने वाले जी 20 ग्रुप के नेताओं के वित्तीय बाजार और विश्व आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

वर्तमान शिखर सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न देशों के नेता व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारी वित्तयी संकट पैदा होने के कारण पर विचार विमर्श करेंगे, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय क्षेत्र के निगरानी मापदंड और व्यवस्था के रुपांतरण आदि सवालों पर सलाह मश्विरा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने हाल में यह जानकारी दी कि श्री हू चिन थाओ संबंधित सवालों पर चीन के सैद्धांतिक रुख पेश करेंगे।

योजनानुसार, श्री हू चिन थाओ वाशिंगटन में दो दिन ठहरेंगे। मौके पर वे सम्मेलन में उपस्थित कुछ देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। (श्याओयांग)