2008-11-14 19:00:10

श्री हू चिन थाओ वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ 14 तारीख की दोपहर बाद विशेष विमान से पेइचिंग से वॉशिंगटन में आयोजित होने वाले बीस देशों के ग्रुप नेताओं के वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

वॉशिंगटन श्री हू चिन थाओ की यात्रा का पहला पड़ाव है। दो सप्ताह की यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ पेरू की राजधानी में आयोजित एशिया व प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन यानी एपेक के 16वें अनौपचारिक शिखर-सम्मेलन में उपस्थित होंगे और कोस्टरिका, क्यूबा, पेरू और ग्रीस की राजकीय यात्रा करेंगे।

श्री हू चिन थाओ के साथ यात्रा करने वालों में शामिल हैं श्री हू चिन थाओ की पत्नी सुश्री ल्यू युङ छिंग, राज्य परिषद के उप प्रधान मंत्री श्री वांग छी शान, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिवालय के सचिव एवं केंद्रीय दफ़्तर के प्रधान श्री लीन ची ह्वा,केंद्रीय नीति अध्ययन दफ़्तर के प्रधान श्री वांग हू निन्ग, चीनी स्टेट कांसुलर श्री डाई बीन्ग क्वो,विदेशी मंत्री श्री यांग चे छी,वित्त मंत्री श्री शेई शू रेन, वाणिज्य मंत्री श्री छेन ड मिन्ग,चीनी जन बैंक के गवर्नर श्री चो श्याओ छ्वान और विकास व रूपांतरण समिति के उप प्रधान श्री ज़ू ज़ी शिन। (होवेइ)