2008-11-12 17:02:21

ग्रीस के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने चीन और ग्रीस के संबंध के विकास की प्रशंसा की

ग्रीस के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री कोमोथाकोस ने हाल में कहा कि गत 5 सालों में ग्रीस और चीन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण सहयोग का तेजी से विकास हुआ है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंध अच्छी तरह विकसित हो रहे हैं।

श्री कोमोथाकोस ने चीनी संवाददाता से कहा कि उन्हें आशा है कि ग्रीस और चीन ऑलंपिक आयोजन के मौके पर दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति, पर्यटन आदि क्षेत्रों में सहयोग मजबूत कर सकेंगे। दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में एक दूसरे का समर्थन कर सकेंगे और द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ा सकेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि 5 महीनों में दोनों देशों के नेताओं ने एक दूसरे देश की यात्रा की है। ग्रीस की सरकार और जनता श्री हू चिन थाओ की ग्रीस यात्रा की प्रतीक्षा करती है। (पवन)