
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 4 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ 15 तारीख को वाशिंगटन में होने वाले बीस देशों के ग्रुप के नेताओं के वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ।
श्री छिन कांग ने कहा कि पेरू के राष्ट्रपति अलान गार्सिया पेरेज के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ 22 व 23 अक्टूबर को पेरू की राजधानी लीमा में होने वाले एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन के 16वें अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे ।इस के अलावा श्री हू चिन थाओ 16 तारीख से 26 तारीख तक कोस्तरिका ,क्यूबा ,पेरू और यूनान चार देशों की राजकीय यात्रा भी करेंगे। .
