
श्री ग वांग ने कहा कि राजनीति में तिब्बती जनता को पूर्ण स्वशासन का अधिकार है। तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना के बाद तिब्बती जनता ने सक्रिय रूप से संविधान और कानून द्वारा प्रदत्त चुनाव और चुनाव किये जाने के अधिकार का उपभोग किया है और चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि की हैसियत से देश और स्थानीय मामलातों के प्रबंध में भाग लिया है। वर्ष 2007 में तिब्बत स्वायत प्रदेश और ल्हासा में तिब्बती जन प्रतिनिधियों में तिब्बती जाति तथा अन्य अल्पसंख्यक जातियों के प्रतिनिधियों का अनुपात 80 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि काऊंटियों व कस्बों में यह अनुपात 90 प्रतिशत से भी ज्यादा है।
इन के अलावा,कुछ तिब्बती जाति तथा अन्य अल्पसंख्यक जातियों के नागरिक प्रत्यक्ष रूप से देश के मामलात के प्रबंधन कार्य में भाग लेते हैं, कुछ लोग चीन की केंद्र सरकार की संस्थाओं में भी नेता का पद संभाले हुए हैं। (श्याओयांग)
