2008-10-31 19:49:42

तिब्बत की लोंगजी काऊंटी में बर्फ़बारी से ग्रस्त 80 प्रतिशत लोगों का बचाव

30 अक्टूबर की रात तक तिब्बत में हुई बर्फबारी से लोंगजी काऊंटी के 80 प्रतिशत लोगों को सुरक्षित बचाया गया है । वर्तमान में लोंगजी काऊंटी में 4 लोगों की मौत हुई, एक लापता है और 289 लोग अभी भी बर्फ में फंसे हुए हैं । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न स्तरीय सरकारें उन्हें बचाने की यथासंभव कोशिश कर रही हैं ।

आंकड़ों के अनुसार लोंगजी काऊंटी में 26 अक्टूबर से लगातार 36 घंटों तक बर्फबारी होती रही, बर्फ़बारी से 1600 से ज्यादा लोग मुसीबत में फंस गए, और यह कांउटी तिब्बत में बर्फ़बारी विपदा से ग्रस्त सब से गंभीर स्थिति वाली कांउटी बन गई ।

सूत्रों के अनुसार लोका प्रिफैक्टर के यातायात ब्यूरो के कर्मचारियों तथा सशस्त्र पुलिसकर्मियों के 63 घंटों की कोशिशों के बाद लोंगज़ी कांउटी से त्सोना कांउटी तक का मार्ग 30 तारीख को एक बार फिर खुल गया । स्थानीय सरकार ने बड़ा मात्रा में खाद्य पदार्थ, ऊनी कपड़े, दवाईयां, पशुओं का चारा आदि राहत सामग्री च्सोना कांउटी तक पहुंचाई, जहां तीन दिन तक बाहर के साथ संपर्क टूटा रहा था ।(श्याओ थांग)