
चौदह मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक दुर्घटना के बाद तिब्बत के पर्यटन में अस्थाई तौर पर रुकावट पैदा हुई । स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विभाग ने सुरक्षित, सभ्य और सुविधाजनक पर्यटन वातावरण बनाने के लिए अनेक प्रयास किए । सामाजिक स्थिरता के चलते तिब्बत ने अप्रेल की 24 तारीख और जून की 25 तारीख को अलग-अलग तौर पर घरेलू पर्यटन व विदेशी पर्यटन सेवा शुरू की और अब तिब्बत आने-वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है ।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यकी ब्यूरो के अधीन तिब्बती शाखा के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से सितम्बर तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में 27 अरब 70 करोड़ य्वान का उत्पादन मूल्य प्राप्त हुआ है। (श्याओ थांग)
