
तिब्बत का प्रथम उच्च स्तरीय बहुविषयी तिब्बती बौद्ध धर्म अकादमी, यानी तिब्बती बौद्ध धर्म अकादमी का निर्माण 18 तारीख को तिब्बत के ल्हासा शहर की छ्वू श्वेई काऊंटी में औपचारिक रूप से शुरू हुआ है।
तिब्बती बौद्ध धर्म अकादमी की परियोजना में कुल 8 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी डाली जाएगी। प्रथम चरण की परियोजना दो वर्षों में पूरी होगी, जिस में 5 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान की पूंजी लगेगी ।
तिब्बत के अधिकांश लोग तिब्बती बौद्ध धर्म में विश्वास करते हैं। चीनी बौद्ध धर्म संघ के तिब्बती शाखा संघ के अध्यक्ष जीवित बुद्ध द्रुखांग टुबटन खेट्रप ने कहा कि तिब्बती बौद्ध धर्म अकादमी का निर्माण लम्बे पुराने इतिहास वाले तिब्बती बौद्ध धर्म के प्रसार-प्रचार और देशभक्ति व धर्मभक्ति वाले श्रेष्ठ भिक्षुओं का प्रशिक्षण करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
परिचय के अनुसार, वर्तमान में तिब्बत में कुल मिलाकर कर 1700 से ज्यादा विभिन्न धार्मिक स्थल हैं, जिन में 46 हजार भिक्षु व भिक्षुणी रहते हैं। (श्याओयांग)
