2008-09-25 15:17:45

चीन ने विज्ञान-तकनीक ओलम्पिक की विचारधारा को बड़ी बेहतरीन रूप से दर्शाया है

सात साल पहले ओलम्पिक ने पेइचिंग को चुना , तब से एक विज्ञान-तकनीक ओलम्पिक का आयोजन करने के चीन द्वारा दिये गये विधिवत वचन को बखूबी अंजाम देने का दिन शुरू हो गया , सात साल गुजरने के आज के दिन , भारी जत्थे के वैज्ञानिक व तकनीकी ओलम्पिक मुददों को सुन्दर व्यवहारिक असलीयत में बदल दिया गया है, चीन ने अपने बचनों को निभाकर दुनिया को आश्चर्यभरी खुशी प्रदान की है।

24 अगस्त को 29 वां पेइचिंग ओलम्पिक राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्ड नेस्ट में सफलतापूर्ण समाप्त हुआ। पिछले 16 दिनों के पेइचिंग ओलम्पिक का सिंहावलोकन करते समय बहुत सी ऐसी भूली न जाने वाली यादें , घटनाए व वक्त है, जिन में 8 अगस्त को आयोजित पेइचिंग ओलम्पिक उद्घाटन समारोह निसंदेह हाई टैक से भरा एक चमकता दमकता मिसाल रहा।

बाहरी दुनिया ने उद्घाटन समारोह का मूल्यांकन करते समय कहा कि उद्घाटन समारोह ओलम्पिक भावना व आधुनिक विज्ञान-तकनीक के बीच निर्मित एक बेहतरीन ताल मेल का मिसाल है। खेल मामला की जिम्मेदारी संभालने वाले तुर्की के पूर्व राज्य मंत्री अली शाहिन ने कहा मैने बहुत से ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में भाग लिया है, लेकिन मेरे ख्याल में पेइचिंग ओलम्पिक उद्घाटन समारोह सबसे बेहतरीन रहा, और वह हाई टैक का प्रयोग करने वाला सबसे शानदार मिसाल भी है।

पेइचिंग ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत रंगारंग खूबसूरत मनोरंजन प्रदर्शन , चमकती जगमगाती रोशनी व चकाचौंध आतिशबाजी से सुज्जित दृश्यों ने दुनिया के लोगों के हृदय को छू लिया है, वह निसंदेह एक अदभुत चीनी संस्कृति से भरा व आंखो को लुभाने वाला एक भव्य समारोह रहा । अलबत्ता, लोगों को इतना उत्साहित व प्रभावित करने वाला यह उद्घाटन समारोह प्रदर्शन बिना हाई टैक से अलग नहीं किया जा सकता है। पेइचिंग ओलम्पिक उद्घाटन समारोह संचालन केन्द्र के निदेशक वांग निंग ने जानकारी देते हुए कहा कि पेइचिंग ओलम्पिक उद्घाटन समारोह ने कुल दसेक हाई टैक का इस्तेमाल किया है जो पिछले ओलम्पिक की बराबरी में एक नया रिकार्ड है। उन्होने कहा इस बार के उद्घाटन समारोह में इस्तेमाल तकनीक व कला प्रस्तुति तकनीकी व साज सामानों का संचालन वास्तव में बेहद जटिल था, इस समारोह में इस्तेमाल साज सामानों की जितनी विशाल संख्या थी वो पिछले किसी ओलम्पिक में नहीं देखी गयी हैं।

जानकारी के अनुसार, इस बार के ओलम्पिक उद्घाटन में प्रयोग साज सामानों का कुल वजन 2000 टन से अधिक रहा, इस में भूमि में रखा चलित मंच, भूमि के नीचे मंच को उठाने-उतारने की क्रेन तथा उंची आकाश में संतुलन स्थापित करने वाले अनेक साज सामान भी शामिल थे। इन साज सामानों में एल इ डी तकनीक से जुड़ा भव्य स्टेडियम टीवी स्क्रीन ने उद्घाटन समारोह में शानदार भूमिका अदा की है। 147 मीटर लम्बा , 22 मीटर चौढ़े इस भव्य एल इ डी स्क्रीन में दिखाए गये अनेक चित्रों की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों को मानों एक सपनों की सौन्दर्य दुनिया में पहुंचा दिया हो।

इतना ही नहीं, विज्ञान-तकनीक ओलम्पिक विचारधारा को अधिकाधिक भारी मात्रा में ओलम्पिक के स्टेडियमों में भी इस्तेमाल किया गया है, और विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को अव्वल दर्जे की मैच स्थिति प्रदान की है। 29 वें पेइचिंग ओलम्पिक के लिए कुल 12 नए स्टेडियमों का निर्माण किया गया है, उत्तर पूर्वी पेइचिंग के ओलम्पियाड वाटर पार्क का मिसाल ही लिजीए, इस जगह का क्षेत्रफल समूचे नए स्टेडियमों के क्षेत्रफल की तुलना में सबसे बड़ा है, केवल जल क्षेत्रफल करीब 6 लाख 40 हजार वर्ग मीटर है, यह वर्तमान दुनिया का एक मात्र रोइंग व क्नोयिंग व तीव्र स्ट्रीम वाटर क्नोयिंग मैचों का संयुक्त प्रतियोगिता स्थल है। चीनी रोइंग खिलाड़ी ने हमें बताया(आवाज 2) यहां का जल मार्ग अन्तरराष्ट्रीय मापदंड से निर्मित सबसे बढ़िया जल मार्ग है। मैच का जल मार्ग बड़ी खूबसूरती के साथ निर्मित किया गया है, आसपास का पर्यावरण व साज सामान बेहद समुन्नत हैं, यह देश विदेश का सबसे शानदार रोइंग व क्नोयिंग जल स्थल है।

पेइचिंग ओलम्पिक स्टेडियमों में नवीन हाई टैक का इस्तेमाल करने के मिसाल भरमार हैं। राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्ड नेस्ट का निर्माण चीन द्वारा खुद निर्मित सर्वोच्च मजबूती इस्पात, जाल की तरह बुना गया इस्पात ढांचा , दुनिया के वास्तुनिर्माण का एक बेमिसाल इमारत है। राष्ट्रीय तैरानी केन्द्र यानी वाटर क्यूब ने परम्परागत निर्माण कार्यवाही को तोड़कर सर्वप्रथम बबल ढांचे से बने व काटे गए इमारत के अन्दर अनेक बबल ढांचे की दीवारों को बड़ी प्राकृतिक रूप से एक दूसरे के साथ सील कर जोड़ा है, जो तैराकी स्टेडियम के इतिहास का एक अनूठा करिश्मा है। अन्य अनेक स्टेडियमों में चीन द्वारा निर्मित सौलर उर्जा को खींचने वाले शीशों ने भी अनेक स्टेडियमों को साफ व किफायत बिजली प्रदान की है।

इस के अलावा, समुन्नत विज्ञान तकनीक ने विभिन्न खिलाड़ियों के न्यायोचित व पवित्र रूप से मैच में भाग लेने में भी योगदान किया है। जानकारी के अनुसार, पेइचिंग ओलम्पिक एन्टी डोपिंग केन्द्र ओलम्पिक का सबसे कड़ा स्थल माना जाता है, एन्टी डोपिंग जांच केन्द्र में अबतक के दुनिया की सबसे समुन्नत तकनीकी साज सामानों का प्रयोग किया गया है, कोई 1000 से कार्यकर्ताओं ने एन्टी डोपिंग कार्य में भाग लिया है, और तो और जांच संख्या की क्षमता एथन्स ओलम्पिक के 3600 से बढ़कर 4500 तक जा पहुंची हैं।

इधर के सालों में कुछ हाई टैक से बनी उत्तेजनक टौनिक के बाजारों में आने से विश्व एन्टी डोपिंग संस्था के आगे एक गंभीर चुनौति खड़ी की है, इस में मानव के जीने का होर्मोन यानी एच जी एच दवा शामिल हैं। हालांकि 2004 के एथन्स ओलम्पिक से एच जी एच की जांच करना शुरू हो गया था, लेकिन अब तक कोई एक पोजेटिव घटना नहीं देखने को मिली है। कारण यह है कि इस दवा का मानव के शरीर की रक्त नाली में वितरण का समय बहुत कम होता है , सेवक जांच से पहले वक्त पर उसे लेना बन्द कर दें तो वे दवा जांच के बच निकल सकती हैं। लेकिन पेइचिंग ओलम्पिक ने इस परिस्थिति को एकदम बदल डाला है, विश्व एन्टी डोपिंग संस्था के अध्यक्ष जौन फाये ने जानकारी देते हुए कहा (आवाज 5) हमारी मौजूदा जांच तकनीक स्तर में पिछले साल की तुलना में भारी उन्नति हुई है, एथन्स ओलम्पिक से तो कहीं ज्यादा शक्तिशाली हो गयी है, इस ने एच जी एच के सेवकों को स्पष्ट सूचना दी है कि उनकी इस चाल को अब पकड़ने में कोई कठिनाई नहीं है, उनकी पहले जैसे चतुराई इस बार काम नहीं आएगी।

आप को पेइचिंग ओलम्पिक में प्रयोग हाई टैक की जो जानकारी दी गयी है, वे केवल इस का एक छोटा सा ही हिस्सा है। वास्तव में विज्ञान तकनीक के कारकों को पेइचिंग के अनेक पहलुओं में इस्तेमाल किया गया है, दूर संचार, समार्ट यातायात, खाद्यपदार्थों की सफाई, मौसम पूर्वसूचना व सुरक्षा आदि क्षेत्रों में भी भारी मात्रा में व्यापक रूप से हाई टैक का प्रयोग किया गया है। हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं, इन समुन्नत तकनीकों को चीन में अधिकाधिक बड़े पैमाने में प्रयोग किया जाएगा, ताकि विज्ञान तकनीक लोगों के आम जीवन में प्रवेश कर सके।