
चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 25 तारीख को कोरिया गणराज्य की राजधानी सोल में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति श्री ली म्योंग बक के साथ वार्ता की।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि कोरिया गणराज्य और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समर्थन से पेइचिंग ऑलंपिक सफल रहा है । पेइचिंग ऑलंपिक आयोजित करते समय कोरिया गणराज्य की सरकार और जनता ने चीन का बड़ा समर्थन किया। चीन सरकार इस के लिए उन्हें धन्यवाद देती है। श्री हू चिन थाओ ने पेइचिंग ऑलंपिक में कोरिया गणराज्य के खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर उन्हें बधाई भी दी।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन और कोरिया गणराज्य के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना किए जाने के पिछले 16 सालों में विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग का बड़ा विकास हुआ है।
श्री ली म्योंग बक ने कहा कि श्री हू चिन थाओ का दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापित किए जाने की 16वीं वर्षगांठ के मौके पर कोरिया गणराज्य की यात्रा करने का विशेष अर्थ है। उन्होंने चीन के स्छ्वान भूकंप में चीन सरकार द्वारा तुरंत राहत कार्य करने और सफलता से ऑलंपिक का आयोजन करने पर बधाई दी। उन्हें आशा है कि इस वार्ता से दोनों देशों के संबंध आगे बढ़ेंगे। (पवन)
