2008-08-22 17:32:56

तिब्बत की अल्पसंख्यिक जातियों के विद्यार्थियों की दाखिला दर ऊंची रही

तिब्बत स्वायत प्रदेश की शिक्षा परीक्षा अकादमी से मिली खबर के अनुसार, वर्ष 2008 तिब्बत के सामान्य उच्चशिक्षालयों ने कुल मिलाकर 10211 विद्यार्थियों को दाखिल किया है, जो कुल विद्यार्थियों का 60 प्रतिशत है। तिब्बत में अल्पसंख्यिक जातियों के विद्यार्थियों की दाखिला दर लगभग 72.7 प्रतिशत रही है।

तिब्बत स्वायत प्रदेश की शिक्षा परीक्षा अकादमी के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि तिब्बत तिब्बती जाति की प्रमुखता वाला अल्पसंख्यक जाति आबादी क्षेत्र है। अल्पसंख्यक जातियों के विद्यार्थियों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है , जिन्होंने सामान्य उच्च शिक्षालयों के लिए पर्याप्त विद्यार्थी प्रदान किये हैं।

परिचय के अनुसार, तिब्बती विद्यार्थियों, खासकर अल्पसंख्यक जातियों के विद्यार्थियों की दाखिला दर को उन्नत करने के लिए चीन ने अल्पसंख्यक जातियों की यथार्थ स्थिति के अनुसार हान जाति और अल्पसंख्यक जातियों के लिए भिन्न-भिन्न दाखिला मापदंड निश्चित किया है।और हान जाति के विद्यार्थियों की दाखिला दर अल्पसंख्यक जातियों की दाखिला दर से कहीं ज्यादा नीची है।(श्याओयांग)