
चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान श्री श्री तू च्यांग ने 5 तारीख को पेइचिंग में संवाददाताओं को परिचय देते हुए कहा कि इस वर्ष की जुलाई में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने तिब्बत की यात्रा की है।
श्री तू च्यांग ने सन् 2008 पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय न्यूज केंद्र में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 14 मार्च को तिब्बत में ल्हासा में हुई हिंसक घटना होने के बाद विश्व के विभिन्न देशों के पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तिब्बत में पर्यटन बंद कर दिया गया था। इस के बाद केंद्रीय सरकार और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने पर्यटन की सुरक्षा की गारंटी के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। अब तिब्बत का पर्यटन बाजार तेजी से पुनः बढ़ रहा है।
25 जून को विदेशी पर्यटकों के लिए तिब्बत का पर्यटन बाजार पुनः खोला गया। (पवन)
