2008-07-31 19:35:17

तिब्बत का अर्थतंत्र अभी भी स्थिरता की वृद्धि की प्रवृत्ति पर बरकरार है

इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा में 14 मार्च घटना का तिब्बत के अर्थतंत्र पर गंभीर असर पड़ा । इस घटना के शांत होने के बाद वर्ष के पूर्वार्द्ध में तिब्बत का अर्थतंत्र अभी भी स्थिरता की वृद्धि की प्रवृत्ति पर बरकरार रहा है।

आंकडे बताते हैं कि इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में तिब्बत में कुल उत्पादन मूल्य 16 अरब से ज्यादा चीनी य्वान था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.4 प्रतिशत अधिक है। कृषि, वन्य उद्योग, पशुपालन और मछुआगिरी आदि की कुल उत्पादन रक्म 3 अरब 50 करोड़ चीनी य्वान थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक है।

लेकिन, 14 मार्च घटना ने तिब्बत के अर्थतंत्र पर बुरा प्रभाव डाला है। तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष श्री छ्यांगबा पुनसोग ने कहा कि इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में जी डी पी की वृद्धि दर में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत की कमी आई है। (श्याओयांग)