
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उप प्रधान श्री लू योंग श्यांग ने 3 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि चीन में सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 सालों में आर्थिक व वैज्ञानिक शक्ति बड़ी हद तक उन्नत की गई है, लेकिन अपने आप नई इजाद करने की क्षमता में फिर भी जोर लगाना चाहिए।
एक संबंधित सभा में श्री लू योंग शयांग ने कहा कि वर्तमान में चीन में अपनी विशेषता वाली बौद्धिक संपदा संरक्षण अधिकार व्यवस्था की स्थापना हुई, लेकिन चीन बौद्धिक संपदा संरक्षण अधिकार वाला बड़ा देश नहीं बना है। (ललिता)
