2008-06-30 10:17:50

चीन सरकार का संबंधित विभाग जुलाई में दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि से संपर्क करेगा

संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार, दलाई लामा पक्ष की मांग पर चीन की केंद्र सरकार का संबंधित विभाग जुलाई माह में दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि से संपर्क करेगा।

संबंधित विभाग के जिम्मेदार ने कहा कि दलाई लामा के प्रति चीन सरकार की नीति हमेशा से  स्पष्ट है। चीन की केंद्र सरकार व दलाई लामा के बीच वार्ता का द्वार हमेशा खुला है। आशा है कि दलाई लामा पक्ष मौके का लाभ उठा कर यथार्थ कार्यवाई से केंद्र सरकार की मांग पर सक्रिय प्रतिक्रिया कर सकेगा।(श्याओयांग)