2008-06-26 19:00:32

चीन ने केंद्रीय बजट में बदलाव ला कर स्छ्वान भूकंप विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए सत्तर अरब य्वान का बंदोबस्त किया

चीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था चीनी जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी ने 26 तारीख को फैसला किया कि स्छ्वान प्रांत के वनछ्वान भूकंप के राहत कार्य के लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में परिवर्तन किया जाएगा, चालू वर्ष में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए सत्तर अरब य्वान प्रदान किए जाएंगे । बाद में वास्तविक स्थिति के अनुसार हर वर्ष अलग बंदोबस्त किया जाएगा ।

यह राशि चार क्षेत्रों से आएगी, साठ अरब य्वान केंद्रीय बजट के स्थिरता समन्वय कोष से, बाकी राशि वाहनों की खरीदारी के कर, लाटरी की परोपकारी राशि और राष्ट्रीय पूंजी के बजट से ली जाएगी।

उक्त राशि का प्रयोग रिहायशी मकानों के पुर्ननिर्माण, स्कूलों, अस्पतालों के पुनर्निर्माण और यातायात व बिजली आदि बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में किया जाएगा ।(श्याओ थांग)