2008-06-22 19:22:52

चीनी बौद्ध धर्म संघ की तिब्बती शाखा के उपाध्यक्ष का कहना है कि तिब्बत के विभिन्न मठों की सामान्य धार्मिक गतिविधि बहाल हो चुकी है

चीनी बौद्ध धर्म संघ की तिब्बती शाखा के उपाध्यक्ष श्री दाद्रक तेंजिन गेलेग ने 21 तारीख की रात को ल्हासा में देशी विदेशी संवाददाताओं के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान में तिब्बत के विभिन्न मठों में सामान्य धार्मिक गतिविधियों की बहाली हो चुकी है ।

जीवित बुद्ध दाद्रक तेंजिन गेलेग ने कहा कि 14 मार्च घटना के शुरू से तिब्बत के विभिन्न मठों में सामान्य धार्मिक गतिविधियां प्रभावित हुईं । लेकिन वर्तमान में तिब्बत की स्थिति शांत हो गई, मठों में सामान्य धार्मिक गतिविधियां भी बहाल हो गईं ।

उन्होंने कहा कि रोज़ाना धार्मिक गतिविधियों के अलावा, कुछ दिन पूर्व तिब्बत के विभिन्न मठों में क्रमशः प्रार्थना सभा आयोजित की । तिब्बती बौद्ध धर्म के भिक्षुओं ने एक स्वर में सूत्र पढ़ा, विश्व शांति और पेइचिंग ऑलंपियाड के सफल आयोजन की प्रार्थना की । चीन के स्छावन प्रांत की वनछ्वान कांउटी में जबरदस्त भूकंप आने के बाद तिब्बत के विभिन्न मठों और धार्मिक जगतों के व्यक्ति लगातार विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के सुख चैन की प्रार्थना करने में मग्न हैं । जून के शुरू तक तिब्बती धार्मिक जगत ने स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को चंदे के रूप में 11 लाख 70 हज़ार य्वान प्रदान किया ।(श्याओ थांग)