
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के प्रधान चांग युंग त्से ने 22 जून को ल्हासा में संवाददाता के साथ बातचीत में संकेत दिया है कि स्वायत्त प्रदेश का पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो 2009 के पूर्वार्द्ध में तिब्बती पर्वतारोहण स्कूल के साथ चुमुलांगमा चोटी की सर्वांगीण सफाई में पर्वतारोहियों व यात्रियों द्वारा छोड़े गये कूड़े कचरों को उठाने को तैयार है।
श्री चांग युंग त्से ने कहा कि 1994 में चुमुलांगमा राष्ट्रीय स्तरीय प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र की स्थापना के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने इस विश्वविख्यात पर्वत व उस के आसपास 3.4 वर्गकिलोमीटर क्षेत्रफल वाले पठारीय पारिस्तिथिकि का संरक्षण किया और चुमुलांगमा चोटी के प्राकृतिक संरक्षित क्षेत्र की जीव विविधता की रक्षा को महत्व दिया ।
उन्हों ने कहा कि इधर सालों में नवोदित पर्यटन व पर्वतारोहण खेल से चुमुलांगमा चोटी के पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है , इसलिये इस प्राकृतिक संरक्षित क्षेत्र के प्रबंध में तेजी लाना जरुरी है , मसलन चोटी पर चढने वाले लोगों की संख्या को सीमित करने और कानून के जरिये चुमुलांगमा चोटी से व्यवसायिक गतिविधिय़ों के प्रबंधन को मजूबत बनाने जैसे कदम उठाये जायेंगे ।
