
चीनी राज्य-परिषद के सूचना कार्यालय ने राज्य-परिषद भूंकप कमान के हवाले से जारी एक रिपोर्ट को लेकर घोषणा की कि 20 तारीख को 12 बजे तक पूरे देश को देश-विदेश से मिली राहत धनराशि व राहत सामग्री रकम 45 अरब 50 करोड़ 80 लाख रही है, इस में से भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को कुल 15 अरब 60 करोड़ 9 लाख य्वान भेजी जा चुकी है।
नागरिक मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 20 तारीख के 12 बजे तक स्छवान भूंकप में 69 हजार 180 लोगों की मृत्यु हुई है, 17 हजार 398 लोग लापता हैं।
