
चीन सरकार ने पेइचिंग, शांगहाई, क्वांग तुंग और च्यांग सू आदि 19 प्रांतों को स्छ्वान भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्यों का समर्थन करने की विशेष जिम्मेवारी दी है और इस के लिए तीन वर्ष की सीमा तय की है ।
चीनी सरकारी वेबसाइट ने 18 तारीख को चीनी राज्य परिषद का संबंधित प्रस्ताव जारी किया। प्रस्ताव में स्छ्वान प्रांत की 18 काऊंटियों व शहरों और कानसू एवं शैनशी प्रांतों के गंभीर विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता पाने वाले पक्ष निश्चित किया गया। एक प्रांत एक भूकंप ग्रस्त काऊंटी का समर्थन करने के सिद्धांत पर चीन की केंद्रीय सरकार ने देश के पूर्वी व मध्य भाग के प्रांतों व शहरों को भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने का आदेश दिया है।
प्रस्ताव में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने वाले प्रांत व शहर हर वर्ष पिछले वर्ष की स्थानीय वित्तीय आय का कम से कम 1 प्रतिशत भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की मदद में देंगे। (श्याओयांग)
