
चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री श्री छन जू ने 17 तारीख को कहा कि स्छ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त घायल लोगों का अस्पतालों में अच्छी तरह इलाज किया गया है। भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में बड़े पैमाने वाला आपात चिकित्सक इलाज का काम बुनियादी तौर पर समाप्त हुआ है।
श्री छन जू ने पेइचिंग में आयोजित चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभागों के प्रधानों के कार्य सम्मेलन में कहा कि अभी तक, स्छ्वान भूकंप के बाद अस्पतालों में भरती किये गये रोगियों में से 79 हजार 8 रोगी सेहतमंद हुए अस्पतालों से चले गए हैं। अस्पतालों में अभी भी 14 हजार 94 लोग हैं, जिन में से अधिकांश रोगियों की स्थिति स्थिर है।
परिचय के अनुसार, 16 जून तक, भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के चिकित्सा कार्य में भाग लेने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या 1 लाख से ज्यादा है और उन्होंने 16 लाख 40 हजार से ज्यादा रोगियों का इलाज किया है। (श्याओयांग)
