
इधर के दिनों में चीन के अनेक स्थलों में भारी वर्षा हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के कार्यालय की आपात व मानवतावादी कार्यवाई के तकनीकी विशेषज्ञ श्री आर्टुरो पेसिगैन ने कहा कि चीन के स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संबंधित विभागों को बारिश के समय पानी को प्रदूषित होने से बचाने की गारंटी करनी चाहिए, ताकि संक्रामक रोगों का फैलाव न हो सके।
श्री पेसिगैन ने चीनी संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान भूकंप मुकाबला व राहत कार्य पुनः निर्माण के महत्वपू्र्ण काल में हो रहा है, यदि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में बड़े पैमाने वाली वर्षा हुई, तो इस से संबंधित कार्यों में कठिनाई होगी। वर्षा से उत्पन्न बाढ़ और भूस्खलन से संभवतः लोगों के जान-माल को नुकसान पहुंचेगा। इस के साथ-साथ जल स्रोत भी प्रदूषित होंगे, जिस से रोग पैदा होंगे। संबंधित विभागों को सुरक्षित व साफ खाद्य पदार्थ व पेय जल की सप्लाई को सुनिश्चित करना चाहिए। इस के अलावा, भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के नागरिकों को भी सफाई की अच्छी आदत बनानी चाहिए।
श्री पेसिगैन ने चीन में भूकंप मुकाबला व राहत कार्य की प्रशंसा भी की।(श्याओयांग)
