2008-06-16 12:02:32

तिब्बत के ओडियो विडियो व पुस्तकों के प्रकाशन में उल्लेखनीय तरक्की

 इधर सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विडियो ओडियो,  तिब्बती भाषा में डबिंग फिल्म व पुस्तक प्रकाशन में उल्लेखनीय तरक्की हो गयी है।
संवाददाता को संबंधित विभाग से खबर मिली है कि तिब्बती विडियो ओडियो प्रकाशन गृह ने 1989 में अपनी स्थापना से लेकर अब तक कुल सौ से अधिक किस्मों वाले तिब्बती जातीय विशेषता वाले श्रेष्ठ विडियो ओडियो टेप प्रकाशित किये हैं और तीन लाख 30 हजार से अधिक टेप बेच दिये हैं । साथ ही तिब्बती फिल्म कम्पनी के तिब्बती भाषा अनुवाद विभाग ने 2003 से हर वर्ष में तीस फीचर फिल्मों व 15 वैज्ञानिक प्रशिक्षण फिल्मों का अनुवाद किया ।
अन्य रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष में पूरे तिब्बत के विशाल कृषि म पशु पालन क्षेत्रों में 660 ग्रामीण पुस्तकालय स्थापित किये जायेंगे , हर पुस्तकालय में गरीबी उन्मूलन व वैज्ञानिक तकनीकी और ग्रामीण स्वास्थ्य पुस्तकों समेत एक हजार पुस्तकें और तीस किस्मों वाली पत्रपत्रिकाएं उपलब्ध होंगी।