
चीन के संस्कृति उप मंत्री चओ हे फिंग ने 14 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन के गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत संरक्षण कार्य को इधर के सालों में प्रगति हासिल हुई है ।
14 तारीख चीन का तीसरा सांस्कृतिक विरासत दिवस है। इसी दिन चीन सरकार ने दूसरे खेप के 510 राष्ट्रीय दर्जे के गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत की नामसूची जारी करने के साथ 147 राष्ट्रीय दर्जे के गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत की विस्तृत नामसूची भी जारी की।
श्री चओ हे फिंग ने कहा कि 2006 में चीन ने सांस्कृतिक विरासत दिवस की स्थापना करने के बाद पहले जत्थे के 518 राष्ट्रीय दर्जे के गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत नामसूची जारी की। इस के बाद राष्ट्र, प्रांत व काउंटी ने भी गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत की नामसूची व्यवस्था की स्थापना करना शुरू कर दिया। केन्द्रीय सरकार ने अलग अलग तौर से 777 राष्ट्रीय गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत मुददौ के ठोस उत्तराधिकारी प्रतिनिधि को चुना और कुछ जत्थे के गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत संग्राहलय, लोक रीति रिवाज संग्राहलय की स्थापना कर सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण कार्य को कानून की प्रक्रिया में दाखिल कराया है।
