
स्छवांग प्रांत में जबरदस्त भूकंप आने के बाद चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न मठों व धार्मिक व्यक्तियों ने सक्रियाता से प्रभावित क्षेत्रों के लिए दान दिया ।अब तक तिब्बत के धार्मिक जगत ने कुल 11 लाख 70हजार य्वान का चन्दा जुटाया है ।
सूत्रों के अनुसार भूकंप आने के बाद, तिब्बत के विभिन्न स्थानों के मठों ने धार्मिक सभा आयोजित कर भूकंप में मृतकों के लिए पाठ-पूजा की और लामाओं ने अपनी संवेदना व सहानुभूति व्यक्त करने के लिए दान दिया।
चीनी बौध धर्म संघ की तिब्बती शाखा के अध्यक्ष टुपदन कदुप जीवित बौद्ध ने बताया कि व्यापक तिब्बती धार्मिक व्यक्तियों ने सक्रियता से स्छवांग प्रभावित क्षेत्रों के लिए जो दान दिये हैं ,इस से न सिर्फ तिब्बती बौध धर्म का दयावान पक्ष जाहिर हुआ ,बल्कि तिब्बती व हान जाति के एक परिवार होने का रिश्तेदार संबंध भी प्रतिबिंबित हुआ है।
