
चीनी रिहायशी मकान और शहर व ग्रामीण निर्माण मंत्रालय के उप मंत्री श्री छी ची ने पांच तारीख को पेइचिंग में कहा कि इस मंत्रालय और संबंधित विभागों ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया है ।
उन्होंने इसी दिन आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि विपदा के बाद पुनर्निर्माण परियोजना के कार्य में शहरों व कस्बों तथा गावों के निर्माण आदि क्षेत्र शामिल हैं । वर्तमान में इस परियोजना में स्पष्टतः विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के शहरों व कस्बों का पैमाना व ढांचा तथा गंभीर रुप से ध्वस्त क्षेत्रों के लिए स्थानांतरण व निर्माण पैमाने से जुड़े प्रस्ताव को निश्चित किया गया है। इस परियोजना में गांव के निवास का ढांचा व पैमाना, ग्रामीण मार्ग, जल व बिजली सप्लाई तथा प्रदूषित पानी के निपटारे आदि जीवन संस्थापनों का निर्माण भी शामिल है ।
इस के साथ ही इस परियोजना में क्षतिग्रस्त राष्ट्र स्तरीय ऐतिहासिक सांस्कृतिक मशहूर शहरों की स्थिति का आकलन किया जाएगा और संबंधित समाधान प्रस्तावों का अनुसंधान किया जाएगा ।(श्याओ थांग)
