
स्छ्वान प्रांत के वन छ्वान भूकंप के बाद पर्यटन व्यवसाय संबंधी पुनर्निर्माण योजना निदेशन दल की प्रथम सभा 4 जून को छंगदु में आयोजित हुई। योजना के मसौदे के अनुसार चीन 2008 से 2010 के भीतर स्छ्वान के पर्यटन व्यवसाय की पुनर्निर्माण योजना को पूरा किया जाएगा।
चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रभारी शाओ जी वे ने कहा कि योजना का दायरा वन छ्वान के गंभीर विपदा ग्रस्त क्षेत्र तक सीमित है, जबकि शेन सी व कान्सू प्रांतों के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों की पुनर्निर्माण योजना स्छ्वान की इसी पुनर्निर्माण योजना के अनुसार बनाई जाएगी।
स्छ्वान प्रांतीय पर्यटन ब्यूरो के आकड़ों के अनुसार मौजूदा भूकंप से स्छ्वान प्रांत के 4 हजार पर्यटक स्थानों में से 568 को नुक्सान पहुंचा है। 27 मई तक भूकंप के कारण स्छ्वान पर्यटन व्यवसाय में 62 अरब 40 करोड़ य्वान की हानि हुई है।(रूपा)
