2008-06-04 19:00:44

चीनी नागरिक मामला मंत्रालय ने भूकंप के कारण अनाथ लोगों की सहायता व पुनर्वास के सिद्धांत को सार्वजनिक किया

चीनी नागरिक मामला मंत्रालय ने हाल में वनछ्वान भूकंप के कारण अनाथ लोगों की सहायता व पुनर्वास से संबंधित राय को सार्वजनिक किया।

राय में कहा गया है कि अनाथ बच्चों का शीघ्र ही स्छवान प्रांत की अच्छी स्थिति वाली परोपकारी संस्थाओं व सार्वजनिक स्कूलों में बंदोबस्त किया जाए, अनाथ बुजुर्गों तथा अनाथ विक्लांगों का प्रांत की परोपकारी संस्थाओं में बंदोबस्त किया जाए । अगर स्छ्वान प्रांत में मुश्किल होगी, तो नागरिक मामला मंत्रालय दूसरे आर्थिक विकसित प्रांतों में उन के इन्तजाम का समन्वय करेगा ।(श्याओ थांग)