

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 25 मई को कहा कि विपत्ति ग्रस्त लोगों को बसाने का काम अब विपत्ति राहत कार्य की प्राथमिकता बन गया है। उन की आशा है कि संक्रमणकालीन मकान के उत्पादन व असेंबल के काम की जिम्मा उठाने वाले उद्योग जल्द ही उत्पादन करेंगे, ताकि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को अपने घरों के पुनर्निर्माण में मदद देने के लिए योगदान किया जाए।
वर्तमान में स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में एक करोड़ 40 लाख लोगों को पुनः बसाने का काम मौजूद है । चीन सरकार ने यह फैसला किया कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को बड़ी मात्रा में तंबू प्रदान करने के साथ साथ विशेष पूंजी का इंतजाम करके भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लिए दस लाख संक्रमणकालीन मकानों का उत्पादन किया जाएगा।
3 दिन पहले च चांग प्रांत के हू चो शहर में तंबुओं के उत्पादन की स्थिति का निरीक्षण दौरा करने के बाद श्री हू चिन थाओ ने 25 मई को ह पेइ प्रांत के लांग फांग शहर में संक्रमणकालीन मकान के उत्पादन की स्थिति का भी निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने कहा कि संक्रमणकाली मकान की गुणवता निश्चित करने की आवश्यक्ता है।
श्री हू चिन थाओ ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में विपत्ति राहत कार्य और आर्थिक व सामाजिक विकास एक साथ किया जाना चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों को विपत्ति राहत कार्य की सहायत देनी चाहिए और आर्थिक विकास की बेहतर स्थिति बनाए रखने को कोशिश करनी चाहिए, सामाजिक सामंजस्य व स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए। ऐसा करना ही भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की जबरदस्त सहायता है।
