2008-05-25 18:23:39

चीन के स्छ्वान में आए भूकंप से 62664 लोगों की मृत्यु हुई है

चीनी राज्य परिषद की प्रेस दफ्तर की न्यूज ब्रिफींग के अनुसार, 25 तारीख के बारह बजे तक, चीन के स्छ्वान प्रांत में आए भूकंप से 62664 लोगों की मृत्यु हुई, तीन लाख 60 हजार घायल हुए और 23775 लोग लापता हैं।

24 तारीख 24 बजे तक बचाव व राहत दलों ने कुल 63 लाख 8 हजार लोगों को बचा कर सुरक्षित स्थानों नें स्थानांतरित किए हैं और खंडहरों में से 6537 लोगों को निकाल कर बचाया है।

25 तारीख के 12 बजे तक भूकंप के कारण अस्पतालों में भर्ती किए गए रोगियों की संख्या 82 हजार 900 से अधिक हो गयी और अस्पतालों में 3515 घायलों ने दम तोड़ा । अभी अस्पतालों में 18 हजार लोगों का इलाज किया जा रहा है ।

25 तारीख के 12 बजे तक, चीन को देश विदेश से चांद स्वरूप कुल 29 अरब से ज्यादा चीनी य्वान की नकदी और सामग्री मिली हैं।

25 तारीख के 12 बजे तक, चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने कुल मिलाकर 15 अरब से ज्यादा य्वान की पूंजी राहत कार्य में डाली है। (श्याओयांग)