2008-05-25 17:46:47

स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में विदेशी नागरिकों व हांगकांग तथा मकाओ के देशबंधुओं की मृत्यू होने की खबर नहीं है

स्छवान प्रांत के विदेशी मामला दफ्तर के अनुसार स्छवान में भूकंप आने के बाद अब तक विदेशी नागरिकों व हांगकांग तथा मकाओ के देशबंधुओं की मृत्यू होने की खबर नहीं मिली।

आंकड़ों के अनुसार 23 मई को सुबह 10 बजे तक 12 मई भूकंप राहत संचालन विभाग के तालमेल व बचाव दलों द्वारा तलाशने और बचाने के बाद अमरीका, ब्रिटेन व भारत आदि के 21 देशों के नागरिकों और हांगकां तथा मकाओ के देशबंधओं सहित कुल 454 लोगों को विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों या इस के आसपास के क्षेत्रों से बचाया किया और सुरक्षित रूस से स्थानांतरित किया गया है, जिन में सिर्फ जर्मनी के दो लोग बचाने के दौरान घायल हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार चीन स्थित विदेशी दूतावासों, विदेशी मीडिया आदि ने भूकंप आने के बाद चीन के विपति राहत व बचाव संचालन विभाग, बचाव दलों द्वारा जल्द ही विदेशी नागरिकों व हांगकांग तथा मकाओ के देशबंधुओं को बचाने के काम की प्रशंसा की है ।