
चीन के स्छवान प्रांत के उपगर्वनर ली चंग युन ने 23 तारीख को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत काम सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि संबधित विभाग बचाव व राहत के दायरे का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस हादसे में सभी जीवित व्यक्ति बचाये जा सकें ।अब कुछ घायल हुए व्यक्तियों को अन्य प्रांतों में भी स्थानांतरित किया जा रहा है ताकि घायलों में मरने वालों की संख्या न्यूनतम स्तर पर बने ।इस के अलावा संबंधित विभाग प्रभावित लोगों के जीवन के बंदोबस्त को मजबूत कर रहे हैं ताकि उन को खाना व पेयजल मिले और एक महीने के अंदर सुरक्षित व उचित अस्थाई निवास मिल सके ।
श्री ली चंग यून ने कहा कि स्छवान प्रांत महामारी की रोकथाम को मजबूत करेगा ,बुनियादी संस्थापनों की मरमत में तेजी लाएगा ,सक्रियता से पुननिर्माण की तैयारी करेगा और आर्थिक व सामाजिक विकास को बढावा देने की पूरी कोशिश करेगा ।
