
सूचना में यह मांग की गई है कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में खाद्य-पदार्थ व पेय जल के स्वास्थ्य के निरीक्षण व प्रबंध में जोर लगाया जाए, खाद्य-पदार्थ के स्वास्थ्य की तेज जांच-पड़ताल व रोजमर्रा की निगरानी व तकनीक का आकलन शुरु किया जाए, पेय जल स्रोत के स्वास्थ्य गारंटी का काम किया जाए।
