
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन स्छ्वान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में विदेशी नागरिकों की तलाश में जुटा हुआ है ।
आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में स्छ्वान प्रांत के भीतर 93 विदेशी पर्यटक हैं । 15 तारीख की दोपहर तक 31 ब्रिटिश, 2 इजराइली और 12 अमरीकी नागरिकों का पता लगाया गया । वे सभी सुरक्षित हैं।
श्री छिनकांग ने कहा कि भूकंप के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने चीन स्थित संबंधित देशों के दूतावासों के साथ घनिष्ठ संपर्क कायम किया, लापता व्यक्तियों की खोज में संबंधित विभागों के साथ लगातार समन्वय किया और विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में विदेशी नागरिकों को यथाशीघ्र सहायता दी है।
उन्होंने संकेत दिया कि भूकंप के दौरान स्छ्वान के दहयांग में काम करने वाले एक जर्मन नागरिक की मृत्यु भागने के वक्त रोग के कारण हुई । चीन ने इस के प्रति खेद व्यक्त किया है। अब तक किसी विदेशी व्यक्ति के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं मिली है।(श्याओ थांग)
