2008-05-14 19:35:11

चीन के विभिन्न स्थलों ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की सहायता के लिए विभिन्न तरीके अपनाए

स्छ्वान प्रांत में जबरदस्त भूकंप आने के बाद चीन के विभिन्न स्थलों ने विपदा ग्रस्त क्षेत्रों की सहायता के लिए विभिन्न तरीके व कदम उठाए हैं।

14 तारीख को थ्येनचिन केंद्र शासित शहर ने स्छ्वान तक प्रथम राहत सामग्री भरी विशेष रेल गाड़ी भेज़ी, जिस से 20 राहत वाहन आपात तौर पर छंङदु पहुंचाए जाएंगे । उत्तर पूर्वी चीन के ल्याओ निंग प्रांत ने इसी दिन 120 चिकित्सकों वाला दल स्छ्वान भेजा । दक्षिण पूर्वी चीन के फ़ूच्येन प्रांत ने स्छ्वान विपदा ग्रस्त क्षेत्रों को पचास लाख य्वान प्रदान किए और 10 हज़ार तंबू, 20 हज़ार रजाईयां और 90 हज़ार ऊनी कपड़े जुटाए । उत्तरी चीन के शान प्रांत के विभिन्न जगतों ने चंदे के रूप में नौ करोड़ य्वान की राशि जुटायी ।(श्याओ थांग)