2008-05-14 19:30:01

स्छ्वान प्रांत के सभी सुपर हाईवे का यातायात बहाल

चीनी उप यातायात व परिवहन मंत्री श्री फ़ङ जङलिन ने 14 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्तमान में चीन के स्छ्वान प्रांत के भीतर सभी सुपर हाईवे का यातायात बहाल हो गया है।

उन्होंने इसी दिन चीनी राज्य-परिषद द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए कहा कि स्छ्वान के छंङदु, दहयांग और म्येनयांग आदि विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के प्रमुख राजमार्गों का यातायात बहाल हो गया। पासपड़ोस के शानशी और कानसू प्रांतों तथा छुंगछिंग केंद्रित शासित शहर से स्छ्वान तक के राज मार्ग भी बेरोकटोक खुल गये हैं। उन्होंने कहा कि भूकंप के उद्गम स्थल वनछ्वान के यातायात को बहाल करना वर्तमान प्रमुख कार्य है । इस कांउटी तक जाने वाले सभी मार्ग साफ़ किये जाएंगे, ताकि इसी क्षेत्र में यातायात शीघ्र ही बहाल हो सके ।(श्याओ थांग)