2008-05-14 18:09:57

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में मलबे में फंसे व्यक्तियों को बचाने के लिए सौ प्रतिशत कोशिश करने की मांग की

चीन के स्छवान प्रांत में आए जबरदस्त भूकंप में मृतकों की संख्या 12हजार से ज्यादा हो गयी है । इस के अलावा 9400 से ज्यादा व्यक्ति मलबे में फंसे हैं और 7841 लाप्ता हैं ।

स्छवान प्रांत में बचाव व राहत कार्य की कमान संभाल रहे चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने संबंधित पक्षों से मलबों में फंसे लोगों को बचाने के लिए सौ प्रतिशत कोशिश करने की मांग की ।

13 तारीख को श्री वन चा पाओ ने स्छवान प्रांत के मैन यांग और द यांग दो शहरों के पीडित लोगों को देखा ।उन्होंने कहा कि अभी मलबों में फंसे लोगों के जीवित होने की उम्मीद है ,उन को बचाने के लिए सौ प्रतिशत कोशिश की जानी चाहिए ।

13तारीख की रात श्री वन चा पाओ ने भूकंप के मुकाबले पर राज्य-परिषद की एक बैठक में बल देकर कहा कि वर्तमान में सब से अहम काम पीडित लोगों की जान बचाना है ।उन्होंने व्यक्तियों के हताहतों की संख्या न्यूनतम स्तर पर घटाने की मांग की ।

सूत्रों के अनुसार अब भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य करने वाली चीनी जन मुक्ति सेना व सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की संख्या बीस हजार से अधिक है और बीस हजार से अधिक जवान बचाव के रास्ते पर हैं । अब तक अस्पतालों में 26000 से अधिक घायलों का इलाज किया जा रहा है ।