2008-05-13 19:04:24

तिब्बत में सभी परिवारों में बिजली-आपूर्ति परियोजना लागू होगी

वर्ष 2008 से 2010 तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की बिजली कंपनी तिब्बत के ग्रामीण क्षेत्रों में ' सभी परिवारों में बिजली-आपूर्ति परियोजना ' लागू करेगी , जिससे 32 कांऊटियों और नगरों में सभी परिवारों की बिजली आपूर्ति कायम की जाएगी । इस तरह तिब्बत में सभी किसान और चरवाहे तेल बत्ती का प्रयोग न करेंगे ।

पता चला है कि परियोजना तीन साल चलेगी , इस के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के बिजली जाल से 32 कांऊटियों और नगरों के सभी 14 लाख लोगों को बिजली आपूर्ति उपलब्ध होगी ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश इस साल ' सभी परिवारों में बिजली-आपूर्ति परियोजना ' में 86 करोड़ 30 लाख यवान की पूंजी लगाएगा , जिससे 3.7 परिवारों के 1 लाख 74 हजार लोगों को बिजली सेवा दिलायी जाएगी ।