
गत वर्ष के अंत तक चीन सरकार द्वारा तिब्बत में लागू की गयी सह निवास परियोजना से एक लाख 12 हजार किसानों और चरवाहों को सुरक्षात्मक मकान प्राप्त हुए हैं।
पता चला है कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने वर्ष 2006 से आवास परियोजना शुरू की। योजनानुसार वर्ष 2006 से 2010 तक तिब्बत में दो लाख 20 हजार किसानों व चरवाहों को नये मकान दिलाये जाएंगे , और इस तरह प्रदेश में अस्सी प्रतिशत से अधिक किसानों व चरवाहों को सुरक्षात्मक मकान प्राप्त होंगे ।
पता चला है कि आवास परियोजना में जल और बिजली की आपूर्ति तथा प्रसारण व टीवी भी शामिल है । परियोजना के लागू होने से स्थानीय किसानों व चरवाहों को रोज़गार का मौका भी मिलेगा ।
