2008-05-06 17:58:20

तिब्बत के विभिन्न मंदिरों में अलग-अलग तौर पर प्रार्थनाएं की गयीं

दुनिया की शांति और पेइचिंग ऑलंपिक के सफलतापूर्ण आयोजन को शुभकामना देने के लिए इधर के दिनों में तिब्बत के विभिन्न मंदिरों में अलग-अलग तौर पर प्रार्थना की सभाएं आयोजित की गयीं ।

प्रार्थना सभा तिब्बती बौद्ध धर्म की गेलुग शाखा की सब से महत्वपूर्ण धार्मिक गतिविधियों में से एक है, जिस का मकसद प्रार्थना के जरिये नये साल में दुनिया की शांति , विपत्ति की रोकथाम, शानदार फसलों और खुशहाल जीवन की शुभकामना देना है।

ल्हासा शहर के पश्चिमी उपनगर में स्थित द्रेपुंग मठ ने पांच तारीख को परम्परागत नियम के अनुसार प्रार्थना सभा का आयोजन किया, 400 से ज्यादा भिक्षुओं ने एक साथ प्रार्थना में भाग लिया। (श्याओयांग)