
इस वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा शहर लगभग 30 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी डालकर 12 पुराने तिब्बती शैली वाले मकानों की मरम्मत करेगा।
परिचय के अनुसार, मरम्मत के बाद 370 से ज्यादा परिवार जातीय विशेषता वाले आरामदेह व आधुनिक तिब्बती शैली वाले मकानों में रहेंगे, साथ ही यह दर्शकों को प्राचीन शहर ल्हासा के जातीय शैली वाले मकानों को दिखाने का एक भाग बन जाएगा।(श्याओयांग)
