
हाल ही में तिब्बती युवा कांग्रेस ने यह अफवाह उड़ाया कि वर्ष 1949 से वर्ष 1989 के बीच चीन सरकार ने कुल मिलाकर 10 लाख से ज्यादा तिब्बतियों का नरसंहार किया था । किन्तु तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि पिछली आधी से ज्यादा शताब्दी में तिब्बती आबादी की वृद्धि दर 1.8 गुनी बढ़ी है।
आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 1950 मं तिब्बत की आबादी केवल 10 लाख थी, जबकि वर्ष 2007 में तिब्बत की कुल आबादी 28 लाख 40 हजार तक पहुंची , जो वर्ष 1950 की तुलना में 1.8 गुनी बढ़ी थी।तिब्बत की आबादी में 92 प्रतिशत तिब्बती लोग हैं। तिब्बत में लोगों की औसत आयु भी वर्ष 1959 की 35.5 साल से बढ़ कर अब की 67 साल तक पहुंची है। (श्याओयांग)
